नगर पंचायत बांसडीह के सतपोखर बस्ती में बिजली नहीं पहुंचने के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व बस्ती के लोगो ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
नगर पंचायत बांसडीह के सतपोखर बस्ती में बिजली नहीं पहुंचने के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व बस्ती के लोगो ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
बांसडीह,बलिया:स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड ने तीन सतपोखर बस्ती में आजादी के 75 वर्ष होने को है लेकिन विभागीय लापरवाही से इस इलाक़े में बिजली नही पहुचने के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिजीत तिवारी सत्यम के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा व बिजली विभाग के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया।
बुद्धि शुद्धि यज्ञ में बैठे सतपोखर के लोगो ने बताया कि कई बार धरना प्रदर्शन, पत्रक इत्यादि के माध्यम से बस्ती में विधुतीकरण के लिए स्थानीय अधिकारियों एवं उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन अब तक झूठे वादे एव छल हुआ है।इस तहसील में तत्कालीन उपजिलाधिकारी दुष्यंत मौर्य सहित सीमा पाण्डेय एव बिजली विभाग के उच्चधिकारियों ने केवल झूठे वादे एव आश्वासन ही दिया है।यज्ञ करने वाले ने बताया कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी सीमा पाण्डेय एव विजली विभाग के अधिकारी आर के भारती सहित अन्य अधिकारियों ने कुछ दिन पहले भी बस्तीवासियों से धरना,चक्काजाम,ज्ञापन के दौरान वादा किया कि जल्द से जल्द सतपोखर बस्ती में बिजली पहुचाने का काम किया जाएगा, परन्तु वादा खिलाफी झूठ बोलने को लेकर उनके मन मष्तिष्क में ईश्वर बुद्धि प्रदान करे।
यज्ञ करते हुए अभिजीत तिवारी सत्यम ने कहा कि विगत कई वर्षो से तमाम ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन,चक्काजाम के बावजूद भी बस्ती में रोशनी पहुचाने की ठोस पहल नही हुआ, केवल अधिकारियो द्वारा आश्वासन छोड़ और कुछ नही मिल रहा,कितने दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद अब तक वहां बिजली नही पहुच पायी है।विगत दो सालो से संघर्ष जारी है, बिजली विभाग जल्द से जल्द इस बस्ती में बिजली नही पहुचाई तो आगे भी इससे बड़ा आंदोलन के लिए प्रशासन तैयार रहे।इस मौके पर कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष विजेंदर पांडेय मुखिया जी ,अमित राजभर, छोटक राजभर, सुभाष राजभर,सन्तोष राजभर,बन्धु राजभर,शिवनाथ राजभर,राजमुनि देवी, लचिया देवी,अमिता देवी,बासमती देवी आदि बस्ती के लोग उपस्थित रहे।
0 Response to " नगर पंचायत बांसडीह के सतपोखर बस्ती में बिजली नहीं पहुंचने के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व बस्ती के लोगो ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ"
एक टिप्पणी भेजें