माँ और पुत्री ने मिलकर मृतक बेटे के हिस्से की संपत्ति पर किया कब्ज़ा
मृतक की पत्नी न्याय के लिए दर दर खा रही है ठोकरे।
पुलिस एवं अधिकारियो के रवैये से उदासीन पीडिता मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत ।
लखनऊ । पैतृक संपत्ति पर बेटा हो या बेटी सभी का समान्तर अधिकार है लेकिन संपत्ति लालच में अपने ही बाहरी लोगो संग मिलकर अपने लोगो पर अत्याचार करने लगते है ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया बांसडीह थाना का है जहाँ पीडिता की सास एवं ननद संपत्ति लालच में अपने मृतक बेटे के हिस्से को भी धोखाधड़ी से अपने कब्जे में कर लिया है और मृतक बेटे की अधेड़ उम्र पत्नी अपने पति के अधिकारों को वापस दिलाने के लिए दर –दर की ठोकरे खा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है जिसपर लाचार होकर पीडिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा मदद की गुहार लगाईं है ।
बलिया जनपद के बांसडीह बाजार थाना बांसडीह निवासी 42 वर्षीय सुनीता पत्नी स्व राजेन्द्र के मुताबिक उसके ससुर कन्हैया पटेल के तीन पुत्र शिवकुमार,राजेन्द्र,योगेन्द्र एवं पुत्री सविता देवी है जिनका ससुर के संपत्ति पर बराबर का अधिकार है उसके पति का स्वर्गवास हो चूका है आरोप है कि ननद सविता पत्नी बृजेश पटेल अपनी माँ चानकली पत्नी कन्हैया ने साजिस तहत उसके ससुर के अनपढ़ होने का लाभ उठाकर उसके पति के हिस्से की संपत्ति जून 2022 में अपने नाम करा लिया जबकि पैतृक संपत्ति में 1/5 वां हिस्सा उसके पति का है | उक्त सम्पत्ति को 16 सितम्बर को जमालपुर थाना बैरिया जनपद बलिया निवासी राजेश कुमार सिंह पुत्र स्व पदुमदेव सिंह जो की भूमाफिया है को बैनामा कर दिया जिसके बाद उपरोक्त ने उसकी सास ननद एवं मीना पत्नी श्रीराम,परमेश्वर वर्मा पुत्र बालेश्वर के साथ मिलकर उसकी संपत्ति पर कब्ज़ा करने लगे जिसपर पीडिता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं किया गया और न ही पीडिता की मदद की इससे नाराज पीडिता ने पुलिस विभाग के उंच अधिकारियो संग उपजिलाधिकारी समेत जिलधिकारी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाईं है लेकिन कोई मदद न मिलने पर पीडिता ने अपने मृतक पति की संपत्ति को बचाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है |
0 Response to "माँ और पुत्री ने मिलकर मृतक बेटे के हिस्से की संपत्ति पर किया कब्ज़ा "
एक टिप्पणी भेजें